22 के उम्र में बने IAS, फिर खड़ी की 15000 करोड़ की कंपनी

0

दुनिया में एंबिशियस लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है. कुछ लोग बस थोड़ा सा आसमान लेकर ही खुश हो जाते हैं मगर कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पूरा का पूरा आसमान चाहिए होता है. आज हम आपको एक ऐसे ही इंसान से रूबरू कराने जा रहे हैं. जो पहले एक डॉक्टर बने उसके बाद एक आईएएस ऑफिसर बने और आज एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन है.

Success story of Roman Saini who became an IAS officer at the age of 22
Success story of Roman Saini who became an IAS officer at the age of 22 (Image Credit: Social Media)

उस शख्स का नाम रोमन सैनी है. रोमन सैनी का जन्म 27 जुलाई 1991 में राजस्थान में जयपुर के कोटपूतली के एक रायकरणपुरा गांव में हुआ था. अपनी स्कूलिंग खत्म करने के बाद रोमन ने 16 साल की उम्र में ही एम्स एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया था.

Success story of Roman Saini who became an IAS officer at the age of 22
Success story of Roman Saini who became an IAS officer at the age of 22 (Image Credit: Social Media)

फिर डॉक्टर बनने के बाद मेडिकल कैंप के दौरान उन्हें बहुत ही ज्यादा पिछड़े इलाकों में जाना पड़ा. वहां उन्होंने लोगों को पीने के पानी से लेकर खाने तक के लिए जूझता देखा. तब उन्होंने सोचा कि वह डॉक्टर रहकर कभी भी इन लोगों के लिए कुछ भी नहीं कर पाएंगे तो उन्होंने सिविल सर्विसेज में जाने का फैसला लिया.

Success story of Roman Saini who became an IAS officer at the age of 22
Success story of Roman Saini who became an IAS officer at the age of 22 (Image Credit: Social Media)

रोमन ने अपने पहले प्रयास में ही सिविल सर्विस परीक्षा को पास कर लिया था उस वक्त वह 22 साल के थे. उसके बाद उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री अकैडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन से अपनी ट्रेनिंग पूरी की. फिर जबलपुर मध्य प्रदेश में असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में नियुक्त रहे.

मगर इस पद पर भी वह ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाए और 2016 में उन्होंने इस पद से रिजाइन दे दिया. उसके बाद उन्होंने अपने कुछ दोस्तों के साथ में लेकर एक स्टार्टअप शुरू किया. जिसको उन्होंने अनअकैडमी का नाम दिया. आज इस कंपनी सालाना टर्न ओवर 15000 करोड़ को पार कर गया है.

इस स्टार्टअप का मकसद ही यूपीएससी कोचिंग के लिए छात्रों को एक मंच देना। जिसके लिए उन्हें लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत न पड़े. आज रोमन सैनी एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here