उत्तराखंड: गैरसैंण के बिना गांव की अंजली ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा

0
Gairsain's Anjali passed UGC NET exam
Gairsain's Anjali passed UGC NET exam (Image Source: Social Media)

उत्तराखंड की बेटियों ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह अपनी ज्ञान के बल पर किसी भी चुनौतियों का सामना कर सकती हैं और मुकाम हासिल कर सकती है । जी हां एक बार फिर से उत्तराखंड की एक और बेटी अंजली ने यूजीसी नेट की परीक्षा को उत्तीर्ण कर लिया है। अंजली मूल रूप से गैरसैंण विकासखण्ड के बीना गांव की निवासी है ।

जिन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा समाजशास्त्र विषय से उत्तीर्ण की है। बता दें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली अंजली के पिता गजेन्द्र सिंह जहां गांव में खेती-बाड़ी करते हैं वहीं उनकी मां बीरा देवी एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री है ।

अंजली ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय से प्राप्त करने के उपरांत हरगढ़ इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। तदोपरांत उन्होंने गैरसैंण एवं गोपेश्वर से स्नातक एवं परास्नातक की डिग्री हासिल की है। अंजली ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here