CM पुष्कर सिंह धामी का ऐलान…अंकिता के गुनहगारों को ऐसी सजा मिलेगी, जिसे सोचकर कांप उठेंगे अपराधी

0
Cm Pushkar Singh Dhami statement on Ankita Bhandari murder case
Cm Pushkar Singh Dhami statement on Ankita Bhandari murder case (Image Credit: Social Media)

अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐलान किया है किअंकिता के गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी उन्होंने कहा है कि अंकिता के आरोपियों को ऐसी सजा देंगे ताकि भविष्य मे कोई भी ऐसा घृणित कार्य न करें वही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ हैं दोषियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा।

बता दें कि अंकिता हत्याकांड के मामले में उत्तराखंड के हर क्षेत्र में प्रदर्शन किए जा रहे हैं सभी की एक ही मांग है कि अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए वही इसी बीच अंकिता भंडारी की मां का भी एक इंटरव्यू सामने आया हैं इसमें वह रो रो कर कह रही है कि “मेरी बेटी के हत्यारों को फांसी दो”

वहीं दूसरी ओर लगातार अलकनंदा नदी तट पर विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार किया गया बता दे कि अंकिता को मुखाग्नि उसके भाई ने दी वही मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस दुख की घड़ी में परिवार के लोगों के साथ हैं इसी के साथ उन्होने अंकिता के परिजनों को आश्वासन दिलाया कि सरकार उनके साथ है

अपराधियों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा परिवार को हर तरह की सहायता दी जाएगी उन्होंने कहा कि हमारी बेटी अंकिता भंडारी पर हुए इस अपराध का दंड उन्हें अवश्य दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो

बता दें कि मुख्यमंत्री ने कार्यवाही में तेजी लाने को कहा इसी कारण उन्होंने एसआईटी का गठन किया है ताकि मामले की जांच पड़ताल जल्दी हो सके और दोषियों को शीघ्रता से सजा मिले वहीं उन्होंने परिवार को आश्वासन दिलाया कि अंकिता का केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाएगा सरकार जल्द से जल्द आरोपियों को कठोरतम सजा देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here