ट्रेन की खिड़की से 15 किलोमीटर तक लटकता रहा मोबाइल चोर, वीडियो हुआ वायरल

0
Mobile thief hanging from train window for 15 kms, video went viral
Mobile thief hanging from train window for 15 kms, video went viral(Image Credit: Social Media)

इन दिनों बिहार में एक चोरी की वीडियो वायरल हो रही है बताया जा रहा है कि यहां पर ट्रेन में बैठे हुए लोगों ने एक चोर को सबक सिखाने के लिए उसका हाथ पकड़ कर तकरीबन 15 किलोमीटर तक उसे ट्रेन के साथ लटकाए रखा बता दें कि यह खबर बिहार के बेगूसराय से है।

अक्सर आप मोबाइल चोर झपट्टा मार का चोरी करने का तरीका सुनते होंगे तो बता दें कि वह अक्सर ट्रेन में बैठे हुए यात्रियों को निशाना बनाते हैं और खिड़की के रास्ते हाथ डालकर फोन छीन कर फरार हो जाते हैं वह यह चोरी तब करते हैं जब ट्रेन चलने वाली होती है

 ठीक इसी प्रकार बिहार के बेगूसराय के साहेबपुर कमल स्टेशन से चोरी की वारदात सामने आ रही है बता दें जैसे ही चोर नहीं खिड़की के अंदर मोबाइल छीनने के लिए हाथ डाला तो यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया साथ ही दूसरे यात्रि में उसका दूसरा हाथ पकड़ लिया और इस प्रकार वह ट्रेन से चिपक गया

 वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि वह यात्रियों से छोड़ने की गुहार लगा रहा है वह बार-बार यात्रियों से छोड़ने की मांग कर रहा था वह कह रहा था कि “मेरा हाथ टूट जाएगा छोड़ दो” लेकिन यात्रि इसी प्रकार यात्री उसे साहिबपुर कमल स्टेशन से खगड़िया स्टेशन तक लेकर गए बता दे कि दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 15 किलोमीटर है।

यात्री उसे इसी प्रकार खगड़िया स्टेशन पर लेकर गए जहां पर उसे जीआरपी ने पकड़ लिया बता दे कि ट्रेन में लटके हुए चोर को यात्री ने तकरीबन 15 किलोमीटर तक लटकाए रखा बता दें कि ट्रेन में लटके हुए दौरान ही अंदर से किसी अन्य यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया था।

जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल है संपूर्ण मामले में जीआरपी खगड़िया का बयान सामने आया है उन्होंने बताया कि आरोपी का नाम पंकज कुमार है साहिबपुर कमल थाना क्षेत्र का निवासी है उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साथ ही वह जेल भी जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here