पहनावा देख लोग समझ रहे थे गांव की अनपढ़ महिला, पर निकली वो IPS अधिकारी

0
Success story of ips Saroj kumari
Success story of ips Saroj kumari (Image Credit: Social Media)

राजस्थान के झुंझुनू में जन्मी आईपीएस ऑफिसर सरोज कुमारी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है दरअसल हाल के दिनों में ही सरोज कुमार में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। उन्होंने अपनी मां बनने की खुशी सोशल मीडिया पर भी शेयर की जिसके बाद से लोगों ने उन्हें खूब बधाइयां देना शुरू कर दिया और खुशी भी जाहिर की है।

Success story of ips Saroj kumari
Success story of ips Saroj kumari (Image Credit: Social Media)

IPS ऑफिसर सरोज को एक तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसर के रूप में जाना जाता है उन्होंने अपनी सेवाओं के दौरान समाज में कई अच्छे काम किए जिसके कारण उनकी पहचान लोगों में एक अलग तरीके से बने हुए हैं लोगों को भी उनका काम बहुत पसंद आता है जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत बड़ी है।

 

Success story of ips Saroj kumari
Success story of ips Saroj kumari (Image Credit: Social Media)

सरोज कुमारी ने अपने जुड़वा बच्चा बच्चे होने की खुशी अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर की उन्होंने एक बेटे और एक बेटी को जन्म दिया है।तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा कि भगवान ने उन्हें आशीर्वाद स्वरुप बेटी और बेटा दिए हैं।बता दें कि साल 2019 में आईपीएस अधिकारी सरोज की शादी दिल्ली के एक प्रसिद्ध डॉक्टर मनीष सैनी से हुई थी।

Success story of ips Saroj kumari
Success story of ips Saroj kumari (Image Credit: Social Media)

एक साधारण परिवार में जन्मी और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली सरोज ने अपने जीवन में कठिन संघर्षों के बावजूद भी हार नहीं मानी और अपनी मेहनत और लगन से आज एक आईपीएस अधिकारी हैं वर्तमान में सरोज गुजरात पुलिस में अपनी सेवाएं दे रही हैं।

बताते चले कि आईपीएस सरोज 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है और वर्तमान समय में गुजरात राज्य में डीसीपी के पद पर तैनात है। सरोज कुमारी पहली महिला आईपीएस अधिकारी है जो माउंट एवरेस्ट फतह करने की टीम में भी शामिल थी

 अपनी सेवाओं के दौरान आईपीएस सरोज कुमारी ने अपनी सीमाओं के दौरान कई उपलब्धियां भी हासिल की है अपने बेहतर कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया है उनको कोविड-19 महिला योद्धा अवार्ड से भी नवाजा गया उन्होंने कोविड-19 में जरूरतमंदों को खाना पहुंचा कर उनकी मदद की थी।

वही जब वह एसपी के पद पर तैनात थी तो सरोज कुमारी ने कई महिलाओं को जिस्मफरोशी के धंधे से भी बचाया था।नवजात बच्चों के जन्म के बाद पूजा अर्चना के दौरान आईपीएस सरोज कुमारी पारंपरिक वस्त्रों में नजर आई जिसको लोगों ने खूब सराहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here