एक बहन ने पिता की मौत के बाद संभाला दो भाइयों को, अब दोनों भाइयों ने 1 करोड का दिया मायरा, चुनरी ओढ़ाई डॉलर सजी

0
Brothers covered sister's dollar chunri, 41 tola gold and 71 lakhs in cash
Brothers covered sister's dollar chunri, 41 tola gold and 71 lakhs in cash (Image Credit: Social Media)

भारत एक ऐसा देश है जहां कई प्रकार की संस्कृति रिती रिवाज और विभिन्नताएं देखने को मिलती रहती हैं।प्रत्येक राज्य में आपको त्योहार ,शादी और अन्य शुभ कार्यों में भिन्न-भिन्न रिवाज देखने को मिलता है।ऐसी ही एक रस्म से जुड़ी खबर राजस्थान से आई है।

 जहां मोयरा देने के लिए मशहूर नागौर जिले में जायल खियाला नाम का एक गांव है। इस गांव के रहने वाले मुकेश गोदारा ने अपनी बहन संतोष पोटलिया के बेटे की शादी में करोड़ों का मोयरा भरा उनकी बहन सोनाली गांव की रहने वाली है।रीति रिवाज के अनुसार यह गांव प्राचीन समय से ही मोयरा भरे जाने के लिए काफी प्रचलित है।

Brothers covered sister's dollar chunri, 41 tola gold and 71 lakhs in cash
Brothers covered sister’s dollar chunri, 41 tola gold and 71 lakhs in cash (Image Credit: Social Media)

मुकेश गोदारा ने अपनी बहन के बेटे आकाश के शादी से अपनी बहन को 71 लाख रुपए नगदी दिए इसके साथ ही 75 तोला सोना और 5किलो चांदी दी।और अपनी बहन को डॉलर से सजी चुनरी भी उढ़ाई साथ ही गांव में रहने वाली अन्य महिलाओं को भी डॉलर से सजी चुनरी भेंट की।

Brothers covered sister's dollar chunri, 41 tola gold and 71 lakhs in cash
Brothers covered sister’s dollar chunri, 41 tola gold and 71 lakhs in cash (Image Credit: Social Media)

गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि ऐसा मोयरा आज तक किसी अन्य ने नहीं दिया जैसे मुकेश गोदारा ने दिया है हर तरफ मुकेश गोदारा की मोयरा देने की चर्चा बनी हुई है और यह खबर सोशल मीडिया पर भी खूब छाई हुई है।

Brothers covered sister's dollar chunri, 41 tola gold and 71 lakhs in cash
Brothers covered sister’s dollar chunri, 41 tola gold and 71 lakhs in cash (Image Credit: Social Media)

लोगों का कहना है कि गांव में मोइरा तो दिया जाता है लेकिन लोग लेकिन बाकी लोग मोयरे में ढंग के वस्त्र भी नहीं देते और मुकेश गोदारा के दिए हुए कपड़ों में डॉलर भी सजे थे जिसको देखकर गांव की महिलाएं भी बेहद खुश नजर आई।वही संपूर्ण जिले में जायल गांव की एक अलग ही पहचान फिर से कायम हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here