मिलिए बिहार की बेटी नेहा से, जिन्होंने माता-पिता को गिफ्ट किया 35 लाख का मकान, जाने उनकी संघर्ष की कहानी

0
Bihar's daughter Neha gifted her parents a house worth 35 lakhs
Bihar's daughter Neha gifted her parents a house worth 35 lakhs (Image Credit: Social Media)

निरंतर कठिन मेहनत और लगन से कोई भी अपनी मंजिल हासिल कर सकता है ,चाहे उसके आसपास इतनी विषम परिस्थितियां क्यों न हो, ऐसी कहानी है बिहार की रहने वाली नेहा मिश्रा की।आज नेहा ने अपनी विषम परिस्थितियों से लड़कर और आगे बढ़कर लाखों लोगों के लिए मिसाल कायम की है ।बता दें कि नेहा और उसका परिवार किराए के घर पर रहते थे।

उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वे अपना घर खरीद सके।नेहा ने अपनी मेहनत की बदौलत नौकरी हासिल की और आज अपने माता-पिता को 35 लाख का घर गिफ्ट किया जिसके बाद नेहा चर्चा में हैं।नेहा के माता-पिता हमेशा चाहते थे कि उनके बच्चे बेहतर स्कूल में पढ़ाई का ऊंचा मुकाम हासिल करें।

Bihar's daughter Neha gifted her parents a house worth 35 lakhs
Bihar’s daughter Neha gifted her parents a house worth 35 lakhs (Image Credit: Social Media)

नेहा के पिता मुकेश मोहन मिश्रा और माता शारदा मिश्रा ने अपने बेटी नेहा और बेटे प्रवीण को कॉलेज की पढ़ाई के लिए हैदराबाद भेज दिया जहां नेहा ने ने कंप्यूटर में शिक्षा प्राप्त की। आज नेहा बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम कर रही है और उनका सालाना पैकेज 10 लाख है।

Bihar's daughter Neha gifted her parents a house worth 35 lakhs
Bihar’s daughter Neha gifted her parents a house worth 35 lakhs (Image Credit: Social Media)

 वर्तमान समय में नेहा work-from-home कर रही हैं और वह भागलपुर में ही अपने माता पिता के साथ रहकर अपना काम करती हैं हाल ही में नेहा ने लोन लेकर अपने माता-पिता को एक नया घर गिफ्ट किया।

नेहा और उसके माता पिता ने पहली से एक संघर्षपूर्ण जीवन जिया नेहा के पिता ने टेंपो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण किया। वर्तमान समय में नेहा के पिता जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नौकरी पर हैं।विक्रमशिला अपार्टमेंट भागलपुर में खरीदा है जहां अपने माता पिता और दादी के साथ नेहा भी रहती है।नेहा विभागीय परीक्षाएं पास कर कंपनी में पदोन्नत हासिल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here