रातों रात अरबपति बन गए छठी क्लास के दो छात्र, अकाउंट में आए 900 करोड़ से अधिक रुपए, जानिए फिर क्या हुआ…

0
900 crores rupees credited in account of two class 6th student

कटिहार:- बुधबार को बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर प्रखंड पस्तिया गांव मे हर कोई अपना बैंक खाते की राशि देखने के लिए बैंक के बाहर भीड़ लगा कर खड़ा है। ये घटना उत्तरी बिहार ग्रामीण बैंक की है जहां कक्षा 6 मे पढ़ने वाले दो बच्चे आशीष और गुरु चरण के अकाउंट मे करोड़ो की धन राशि आ गई। आशीष के अकाउंट मे 6 करोड़ 20 लाख 11 हज़ार 100 रुपय और गुरु चरण के 905 करोड़ रुपय आए है। सरकारी स्कूल मे पढ़ने वाले दोनो बच्चो के खाते मे स्कूल की ड्रेस के लिए सरकार पैसे भेजने वाली थी। लेकिन एक साथ इतने सारे धनराशि देखकर बच्चे और उनके माता पिता हैरान हो गए।

स्कूल की ड्रेस के लिए जब उनके घर वाले इंटरनेट केंद्र पर अपना बैलेंस चेक करवाने गए तो वह तंग रह गए। यहाँ तक की वहाँ पर मौजूद केंद्र का मालिक भी इतनी सारी राशि देख तंग रह गया। उनको समझ नही आ रहा था कि ये सब इतनी जल्दी कैसे हुआ। बैंक का मैनेजर मनोज गुप्ता भी बच्चों के खाते मे इतने पैसे देख कर परेशान है। इसलिए उन्होंने अभी दोनो बच्चों के खाते मे रोक लगा दी है और इस मामले की जाँच के लिए कहा है और साथ ही अपने सीनियर्स को भी सूचित कर दिया है।

READ ALSO: इंजेक्शन लगवाते वक्त बच्चे का ऐसा रिएक्शन देख पेट पकड़कर हसने लगेंगे आप, देखिए यह मजेदार वीडियो….

READ ALSO: खुशखबरी: 1 अक्टूबर से सिर्फ 4 दिन करनी होगी नौकरी, मिलेगी 3 दिन की छुट्टी, जानिए मोदी सरकार के नए नियम……

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here